(ब्यूरो कार्यालय)
घंसौर (साई)। साईं मंदिर घंसौर में श्री सत्य साईं बाबा का पारायण दिवस मनाया गया।
श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा व्यक्तिगत साधना व विभिन्न सेवा कार्य से जुड़ी गतिविधियां की गयीं। समिति के आध्यात्मिक प्रभारी भानु अवस्थी ने बताया कि एक सप्ताह तक सुबह 05 बजे से ज्योति ध्यान, ओमकाराम, सुप्रभातम व नगर संकीर्तन का क्रम जारी है। 24 अप्रैल परायण दिवस पर सुबह 10 बजे से नाम जप का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 21 हजार बार मंत्र उधाारण कर बाबा को आदरांजलि अर्पित की गयी।
जरूरतमंदों को बांटे भोजन के पैकेट : सेवा गतिविधि में 11 बजे से साईं भक्तों ने नगर के विभिन्न स्थानों में भ्रमण कर जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये। शाम 07 बजे से आदरांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी भक्तों ने मंदिर जाकर श्री सत्य साईं बाबा को आदरांजलि अर्पित की। समिति सदस्यों ने नवीन बस स्टैण्ड जनपद कार्यालय के पास व सरकारी अस्पताल घंसौर में जाकर मरीजों व आमजनों को सामग्री वितरित की।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.