राज्य खेल अकादमी में प्रवेश हेतु द्वितीय चरण का प्रतिभा चयन कार्यक्रम प्रारंभ

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि मध्य प्रदेश राज्य खेल अकादमियों में प्रवेश की द्वितीय चरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जिले के प्रतिभाशाली इसका लाभ ले सकते हैं।

उन्होने जानकारी दी कि सोमवार 06 एवं मंगलवार 07 मई को तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में टेनिस (डे-बोर्डिंग), एथलेटिक्स, 07 एवं 08 मई 2019 को प्रकाश तरण पुष्कर भोपाल में तैराकी, 08 मई को तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में बैडमिंटन (डे-बोर्डिंग), 08, 09 एवं 10 मई 2019 तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में (मार्शल आर्ट) फैंसिंग, कराते, जूडो, ताईक्वांडो, कुश्ती, बॉक्सिंग, 10 एवं 11 मई 2019 को राज्य खेल अकादमी परिसर, कम्पू ग्वालियर में बैडमिंटन, 13, 14 एवं 15 मई 2019 को मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी बिशनखेड़ी भोपाल में रायफल एवं पिस्टल, 13, 14 एवं 15 मई 2019 वॉटर स्पोटर््स अकादमी बड़ी झील भोपाल में क्याकिंग, केनोईंग, रोइंग एवं सेलिंग, 13, 14 एवं 15 मई 2019 को राज्य खेल अकादमी परिसर कम्पू ग्वालियर में महिला हॉकी, 14 एवं 15 मई 2019 मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी बिशनखेड़ी, भोपाल में घुड़सवारी, 20 मई 2019 को वालीबॉल हॉस्टल नरसिंहपुर में वालीबॉल एवं 28, 29 एवं 30 मई 2019 ध्यानचंद हॉकी मैदान तुलसी नगर भोपाल में पुरूष हॉकी का प्रतिभा चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

अकादमी में चयनित खिलाड़ियों को खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण, निःशुल्क आवास, भोजन, चिकित्सा इत्यादि एवं राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर टूर्नामेंट एक्पोजर सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। खिलाड़ी को प्रतिभा चयन के समय आयु, मूल निवासी या स्थानीय निवासी, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

चयन प्रक्रिया 03 चरणों में संपन्न होगी, जिसमें फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट एवं मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा। वांछित आयु 12 से 16 वर्ष (शूटिंग के लिये वांछित आयु 13 से 17 वर्ष, बैडमिंटन, वाटर स्पोटर््स के लिये 10 से 16 वर्ष), राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ियों की आयु 14 से 21 वर्ष के मध्य होना चाहिये। आयु की गणना 01 जुलाई 2019 से की जायेगी।

आवेदक को प्रतिभा चयन ट्रायल स्थल पर सूची में दर्शायी गयी तिथि को प्रातः 07 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। प्रतिभा चयन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भोजन एवं आने – जाने का व्यय स्वयं वहन करना होगा। चयन प्रक्रिया में 01 से 03 दिन का समय लगेगा, अतः प्रतिभागियों को पूर्ण तैयारी के साथ शामिल होने के लिये कहा गया है।

शूटिंग अकादमी एवं घुड़सवारी अकादमी में मात्र मध्य प्रदेश के अभ्यर्थियों को प्रवेश की पात्रता है। अन्य अकादमियों में 80 प्रतिशत स्थान मध्य प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिये व 20 प्रतिशत शेष भारत के अभ्यर्थियों हेतु हैं। आवेदन – पत्र आयोजन स्थल पर उपलब्ध रहेगा। चयन स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।

उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये संबंधित जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। जो खिलाड़ी प्रतिभा चयन में अपने संभाग – जिले में भाग नहीं ले पायें, वह खिलाड़ी उल्लेखित तिथियों में अन्य संभाग – जिले में भी भाग ले सकते हैं। प्रथम चरण में जो खिलाड़ी भाग ले चुके हैं, उनसे द्वितीय चरण में आवेदन न करने के लिये कहा गया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.