मतदान दल का गठन व प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन ) कामेश्वर चौबे द्वारा जानकारी दी गयी है कि मध्य प्रदेश सिंचाई प्रबंधन हेतु मतदान दलों का गठन किया जाने और प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसमें कृषकों की भागीदारी अधिनियम – 2013 की धारा 4(3) एवं 4(7) अधीन टी.सी. सदस्यों की कार्यवाही पूर्ण होने के फलस्वरूप जनवरी 2019 में रिक्त हो गये पदों एवं मार्च 2018 के निर्वाचन में विभिन्न कारणों से रिक्त रह गये टी.सी. सदस्यों एवं अध्यक्षों के निर्वाचन के लिये मतदान दल का गठन व प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

मतदान दल का गठन 03 जून व प्रथम प्रशिक्षण 06 जून एवं द्वितीय प्रशिक्षण 11 जून को 11 बजे से 03 बजे तक दिया जायेगा। प्रशिक्षण संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निग अधिकारी द्वारा दिया जायेगा। प्रशिक्षण में रिटर्निग अधिकारी, तहसीलदार भी उपस्थित होंगे।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.