सात पीठासीन अधिकारी निलंबित

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा विगत विधान सभा निर्वाचन में ईव्हीएम मशीन की सीआरसी की कार्यवाही न करने की लापरवाही के कारण संबंधित पीठासीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इसमें विधानसभा क्षेत्र बरघाट के मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी राम गोपाल नामदेव पीटीआई उत्कृष्ट स्कूल केवलारी, विधान सभा क्षेत्र सिवनी के मतदान केन्द्र के पहाड़ी के पीठासीन अधिकारी सुरेश मर्सकोले प्रधान पाठक माध्यमिक शाला जेवनारा, मतदान केन्द्र सिवनी कार्यालय वन मण्डल अधिकारी उत्पादन वन मण्डल के पीठासीन अधिकारी मनोहर लाल डहेरिया, प्रधान पाठक कन्या माध्यमिक शाला आदेगाँव, मतदान केन्द्र प्राथमिक हड्डी गोदाम शाला के पीठासीन अधिकारी रमन कुमार उईके वरिष्ठ अध्यापक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केदारपुर, मतदान केन्द्र नगर पालिका कार्यालय भवन सिवनी के पीठासीन अधिकारी श्रीमति अनिता अहिरवार, वरिष्ठ अध्यापक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकोड़ी, विधान सभा क्षेत्र लखनादौन के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन बावली के पीठासीन अधिकारी महेश प्रसाद साहू उच्च श्रेणी शिक्षक कुकलाहा, मतदान केन्द्र उत्कृष्ट कार्यालय घंसौर के पीठासीन अधिकारी श्रीमति हेमलता उईके वरिष्ठ अध्यापक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदेगाँव सहित कुल 07 पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया है।