चुनावी ड्यूटी के दौरान मृत आरक्षक के परिजनों को मिलेंगे 15 लाख
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार महिला आरक्षक शुभाश्री साहू की निर्वाचन कार्य के दौरान मृत्यु होने के कारण उनके परिजनों को 15 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गयी है।
रविवार 28 अप्रैल को जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार गाँधीनगर गुजरात की 135 वाहिनी सी.आर.पी.एफ. कंपनी महिला बटालियन का महिला बल 25 अप्रैल को ट्रेन से जबलपुर पहुँचा था। जबलपुर से महिला बल बस द्वारा बालाघाट के लिये रवाना हुआ था। सिवनी जिले के थाना बण्डोल अंतर्गत क्षेत्र में रास्तेे में बस से उतरकर महिला आरक्षक शुभाश्री साहू रोड क्रॉस कर रहीं थीं, तभी एक पिकअप वाहन ने महिला आरक्षक शुभाश्री को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में उनके गंभीर रूप से घायल होने पर सिवनी अस्पताल में उनका प्रारंभिक उपचार कर नागपुर रेफर किया गया। नागपुर में उपचार के दौरान सुश्री साहू की 26 अप्रैल को मृत्यु हो गयी। दोषी वाहन चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.