(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। देश की प्रतिष्ठित परीक्षा नीट का परिणाम गत दिवस घोषित किया गया जिसमें सिवनी के युवक का भी चयन किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल में पदस्थ डॉ.शफी खान एवं उर्दू स्कूल में पदस्थ तनवीर जहाँ खान के पुत्र शोएब हसन खान का नीट परीक्षा में चयन हुआ है। उन्होंने 599 अंक हासिल करते हुए उक्त परीक्षा में सफलता हासिल की है। शोएब बचपन से ही मेधावी प्रतिभा के धनी रहे हैं।
नीट की परीक्षा पास कर शोएब को देश का नामी मेडिकल कॉलेज मिलने की उम्मीद है। शोएब बेहतर डॉक्टर बनकर अपने जिले के लोगों की सेवा करना चाहते हैं। शिक्षक दंपत्ति के पुत्र शोएब हसन की इस सफलता पर उनके परिजनों, रिश्तेदारों और शुभ चिंतकों ने उन्हें बधाईयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.