मंचीय कार्यक्रम में होगा अतिथियों का स्वागत
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। अग्रकुल प्रवर्तक महाराजश्री अग्रसेन की जयंती रविवार को अग्रवाल समाज द्वारा भव्यता से मनाई जाएगी। सुबह 9 बजे से छिंदवाड़ा रोड़ गंगानगर से विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। वाहन रैली छिंदवाड़ा चौक, महावीर मढ़िया, नगर पालिका चौक सहित प्रमुख मार्गाे से होते हुए लूघरवाड़ा स्थित अग्रोहा धाम में समाप्त होगी।
वाहन रैली अतिथियों को साथ लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। यहां मुख्य समारोह के मंचीय कार्यक्रम में अतिथियों को स्वागत, परिचय व उद्बोधन होगा। कार्यक्रम में नागपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी व कान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अध्यक्ष गोपाल दास प्रहलाद राय अग्रवाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नागपुर के स्टील्स कारोबारी विष्णु प्रसाद पचेरीवाले करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर नागपुर की समाजसेवी श्रीमती शारदा सुरेशचंद अग्रवाल व वरिष्ठ अतिथि के रूप में छपारा के व्यवसायी व समाज सेवी गेंद लाल अग्रवाल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
अग्रवाल समाज के प्रवक्ता संजय अग्रवाल ने बताया कि सुबह 11 बजे अग्रोहा धाम में महाराजश्री अग्रसेन का पूजन व हवन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। किशन अग्रवाल एवं श्रीमती आशा अग्रवाल द्वारा हवन पूजन किया जाएगा। मंचीय कार्यक्रम से पहले अतिथि व सामाजिक बंधुआंे महाराजश्री के हवन व आरती में हिस्सा लेंगे।
आपने बताया कि दोपहर 01 बजे से आयोजित मुख्य समारोह में उद्बोधन के उपरांत विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी टीमों व प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज का गौरव बढ़ाने वाले मेद्यावी छात्रों को पुरूस्कृत देकर सम्मानित किया जाएगा।
खास होगी शोभा यात्रा : मुख्य समारोह के बाद शाम 04 बजे अग्रवाल धर्मशाला दुर्गा चौक से महाराजश्री की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। पारिम्परिक परिधान में महिलाएं व पुरूष शोभा यात्रा में हिस्सा लेंगे। शोभा यात्रा में नागपुर से 51 लोगों की ढोल-ताशे पार्टी को विशेष तौर पर बुलाया गया हैं।
समधुर गीत व संगीत के साथ महाराजश्री की शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गाे से होते हुए वापस दुर्गा चौक में समाप्त होगी। इस दौरान जगह-जगह स्वल्पाहार से शोभा यात्रा में शामिल सामाजिकजनों का स्वागत किया जाएगा।