(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नगर के मठ मंदिर प्रांगण में बुधवार से 10 सितम्बर तक श्रीमद भागवत सप्ताह महोत्सव समारोह आरंभ होगा।
सावित्री, पवन नौनिवाल, सुशीला लक्ष्मीचंद, लालचंद नैनिवाल ज्योति मनजीत नौनिवाल, चांदनी, रितेश, गोपाल मारुति नौनिवाल ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक होगी। बुधवार को दोपहर 12 बजे बालरूप हनुमान मंदिर महावीर टाकीज से शोभायात्रा निकाली जाएगी।
कथा का वाचन महामण्डलेश्वर कार्ष्णि स्वामी गुरु शरणानंद महाराज के कृपापात्र कार्ष्णि स्वामी विश्व चैतन्य महाराज द्वारा किया जाएगा। शनिवार सात सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव नंदोत्सव, सोमवार को श्रीकृष्ण-रुकमणी विवाह और मंगलवार को सुदामा, शुकदेव की कथा सुनाई जाएगी।