बाईक के पहिये में फंसी साड़ी, महिला घायल

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। साड़ी गार्ड यदि बाईक में नहीं लगाया गया है तो यह दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। मंगलवार 19 मार्च को एक महिला साड़ी बाईक में फंस जाने के कारण घायल हो गयी।

दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अरी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम टिकारी निवासी प्रमिला (25) पति लक्ष्मण ढीमर जब बाईक पर सवार होकर जा रहीं थीं तभी उनकी साड़ी उक्त बाईक के पिछले पहिये में लिपट गयी। साड़ी, पहिये में फंस जाने के कारण श्रीमती प्रमिला गतिशील बाईक से अचानक नीचे गिरकर घायल हो गयीं। घायल प्रमिला को जिला चिकित्सालय में दाखिल करवा दिया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।