तल्ख हुए भगवान भास्कर के तेवर
(महेश रावलानी)
सिवनी (साई)। सूरज की तपन लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार 27 मई को दिन भर गर्म हवाएं चलती रहीं। रात गहराने के बाद भी हवा में गर्माहट बरकरार रही। बढ़ती तपन को देखते हुए जरूरतमंद लोग ही सड़कों पर नजर आये। सिवनी में पारे ने सोमवार को एक बार फिर 43 डिग्री सेल्सियस को स्पर्श किया। दिन भर लू के थपेड़े चलते रहे।
पिछले एक सप्ताह से गर्मी का असर कुछ अधिक ही बढ़ गया है। तेज धूप के कारण जिला मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्र में पारा लगातार ऊपर की तरफ बढ़ता ही जा रहा है। देह झुलसाने वाली धूप और लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं। तापमान में हो रही लगातार वृद्धि के चलते पंखे, कूलर और एसी जैसे उपकरणों की खरीद बढ़ गयी है।
गर्मी का असर इस हद तक तीव्र बना हुआ है कि पंखे व कूलर भी अब गर्म हवा उगल रहे हैं। दिन के समय तेज धूप और लू के थपेड़ों के कारण पैदल व दोपहिया वाहनों से सड़क पर चलना भी दूभर हो रहा है। दुपहिया वाहनों पर लोग कपड़े से चेहरा ढंक कर घर से बाहर निकलने को मजबूर हैं।
शीतल पेय की बढ़ी डिमांड : गर्मी बढ़ने के साथ ही शीतल पेय की माँग भी बढ़ने लगी है। दुकानों पर जहाँ मल्टी नेशनल कंपनियों के पेय पदार्थ बड़ी मात्रा में बिक रहे हैं वहीं सड़क किनारे गन्ने का रस, नारियल पानी, बेल का जूस, जलजीरा, सोडा शिकंजी जैसे देशी पेय पदार्थों की भी खासी माँग बढ़ गयी है। गर्मी बढ़ने के साथ ही सड़कों के किनारे जहाँ – तहाँ देशी पेय की ठिलियों की संख्या में इजाफा होने लगा है। आईसक्रीम पार्लरों पर भी लोगों की भीड़ नजर आ रही है।
सोमवार को सुबह आठ बजे से ही धूप में तल्खी बढ़ना आरंभ हो गयी। दोपहर में गर्म हवा ने लू का अहसास कराना आरंभ कर दिया है। भीषण गर्मी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। गैर जरूरी कार्यों के लिये दिन में लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है।
भीषण गर्मी से पशु पक्षियों का भी हाल बुरा है। उधर, गर्मी से राहत पाने के लिये लोगों ने ठण्डी चीजों का इस्तेमाल बढ़ा दिया है। सोमवार को भी भीषण गर्मी ने लोगों को झुलसा दिया। सुबह सात बजे से ही सूरज ने आग बरसाई तो बदन जलता सा लगा। गर्मी के चलते सड़कों और बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। गर्मी के साथ रोगों की मार भी लोगों को और बेहाल कर रही है। जिला चिकित्सालय में उल्टी दस्त, बुखार, डायरिया व अन्य संक्रामक रोगों से पीड़ित लोगों का तांता बना हुआ है।
मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि आने वाले दिनों में भगवान भास्कर के तेवर और भी ज्यादा तल्ख होने की उम्मीद है। सूत्रों की मानें तो बीच – बीच में बादलों के छाये रहने के कारण कुछ राहत मिल सकती है किन्तु तापमान के बढ़ने से गर्मी का दौर जारी रह सकता है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.