(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। सिवनी में सट्टा लिख रहे एक शख्स को पुलिस ने धर दबोचा।
मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक संजय यादव ने घसियारी मोहल्ला के चौक पर सट्टा लिख रहे कादिर (35) पिता मुनीर खां को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपी के पास से पुलिस के द्वारा 1130 रूपये की जप्ति बनायी गयी है।