(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नगर के एरिकेशन कॉलोनी के सामने स्थित लॉन पर श्रीमद भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसका शुभारंभ शनिवार को शोभायात्रा के साथ हुआ।
इस दौरान अंतर्गत पुराना बाजार स्थित राम मंदिर से पूजन अर्चन कर नगर के मुख्य मार्गाे से श्रीमद भागवत शोभायात्रा निकाली गई जिसमें नगर के श्रद्धालुओं एवं आयोजक सिंघल परिवार के लोगो के साथ अग्रवाल समाज के महिला पुरुषों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
इस श्रीमद भागवत का आयोजन 07 सितम्बर तक किया जाएगा। कथा वाचक संत माधव दास महाराज राम स्नेही नोखा वाले के मुखारविंद से की जा रही श्रीमद भागवत ज्ञान कथा के आरंभ में यज्ञ सप्ताह की शुरुआत में निकाली गई शोभायात्रा राम मंदिर से नगर के मुख्य मार्ग होते हुए बस स्टैंड संजय कॉलोनी चौराहा होते हुये कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।
वहां महात्म्य कथा एवं प्रथम स्कंध की शुरुआत महाराज के द्वारा की गई। रविवार 01 सितंबर को परीक्षित गर्भ रक्षा कुंती स्तुति भीष्म स्तुति सुखदेव आगमन कपिल देव आहुति संवाद का वर्णन किया जाएगा और प्रतिदिन कार्यक्रम स्थल नक्षत्र लॉन में दोपहर 01 बजे से शाम 05 बजे तक कथा वाचन किया जायेगा।