मातृधाम में श्रीमद देवी महापुराण 06 से

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला मुख्यालय से छिंदवाड़ा की दिशा में स्थित मातृधाम में नवरात्र पर्व के मौके पर शनिवार 06 अप्रैल से 14 अप्रैल तक श्रीमद देवी महापुराण का आयोजन किया जायेगा।

आयोजक शिव दयाल सनोडिया, सियाराम, शिव चरण, बुधमान, शशिकांत सनोडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि छः अप्रैल से मातृधाम में श्रीमद् देवी महापुराण का वाचन काशी से आये कथा वाचक पं.हितेन्द्र शास्त्री द्वारा किया जायेगा।