(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन मंगलवार 16 अप्रैल को कलेक्टर चैंबर में किया गया।
आयोजित की गयी इस बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति रानी बाटड़ व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन संबंधी जानकारी प्रदान की गयी तथा आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में बताया गया।