(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। चोरी करके जबलपुर की ओर ले जाये जा रहे तारों को धूमा पुलिस ने एक पिकअप वाहन से जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धनककड़ी से तारों के चोरी किये जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। जाँच के दौरान पाया गया कि उन तारों को सिवनी स्थित साहू कबाड़ी को बेच दिया गया। गुरूवार 03 अक्टूबर को मुखबिर से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि चोरी गये उन तारों को एक वाहन में भरकर जबलपुर ले जाया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी आरंभ कर दी। इसी दौरान मौके से गुजर रहे पिकअप वाहन क्रमाँक एमपी 20 जीव्ही 2854 को रोककर जब उसकी तलाशी ली गयी तब मुखबिर की सूचना की पुष्टि हो गयी। इस वाहन में चोरी के तार भरे हुए थे जिन्हें जबलपुर निवासी मोहम्मद इरफान और मोहम्मद अफसर के साथ संतोष साहू के द्वारा सिवनी से जबलपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश कर दिया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.