आवारा श्वान छोड़े जा सकते हैं धूमा घाटी में!

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शहर के आवारा श्वानों को लेकर जिला प्रशासन जल्द ही संजीदा हो सकता है। आवारा श्वानों की नसबंदी, रेबीज के इंजेक्शन लगाने के साथ ही उन्हें पकड़कर जिले की सीमा से बाहर छोड़े जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है।

जिला प्रशासन के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि शहर में आवारा श्वानों की बढ़ती तादाद को देखते हुए नगर पालिका के द्वारा किसी तरह की मुकम्मल व्यवस्था न किये जाने से अब जिला प्रशासन को ही मोर्चा सम्हालने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा नगर पालिका को जल्द ही इस आशय के निर्देश दिये जा सकते हैं कि शहर के आवारा श्वानों को पकड़कर उन्हें रेबीज के इंजेक्शन लगाये जायें, उनकी नसबंदी करवायी जाये। इसके अलावा अगर जरूरत पड़े तो आवारा श्वानों को पकड़कर उन्हें शहर के बाहर छोड़ा जाये।

सूत्रों की मानें तो आवारा श्वानों को पहले कुरई घाट क्षेत्र में छोड़ा जाता था। ये श्वान बाद में पेंच नेशनल पार्क के क्षेत्र में जाकर ताण्डव मचाते थे। इस बार इन्हें कुरई घाट की बजाय धूमा घाटी क्षेत्र में छोड़े जाने पर विचार किया जा रहा है। धूमा घाट के आसपास आबादी वाले क्षेत्र कम होने से यहाँ इन्हें छोड़े जाने पर किसी को आपत्ति शायद ही हो।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.