स्टूडेंट पुलिस कैडेट की छात्र-छात्राओं ने किया भ्रमण

 

(ब्यूरो कार्यालय)

केवलारी (साई)। हायर सेकेण्डरी स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों में देश भक्ति जन सेवा का भाव जागरित कर सजग छात्र जीवन की परिकल्पना के लिये शासन द्वारा गठित स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट्स में शामिल उत्कृष्ट व कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र – छात्राओं का दल एक दिवसीय भ्रमण के तहत नैनपुर (मण्डला) के लिये रवाना किया गया है।

दल में शामिल कैडेट्स और शिक्षकांे को के.के. अवस्थी थाना प्रभारी, प्रदीप पांडेय उप निरीक्षक ने बस को हरी झण्डी दिखाकर दल को रवाना किया। कैडेट्स भ्रमण दल के साथ विद्यालयों से वीरेन्द्र ठाकुर, गोविंद तिवारी, प्रीति बाला ठाकुर, अंकित निर्मलकर, बब्लू मराठा, नेहा तिवारी, वैशाली कौशल, श्वेता अवस्थी, शकुन्तला ठाकुर, दीपक उईके अध्यापक गण उपस्थित रहे।