अचानक बहा करंट, कर्मी की गयी जान!

 

 

बिजली विभाग की असावधानी पड़ी कर्मचारी को भारी

(ब्यूरो कार्यालय)

पलारी (साई)। बिजली की लाईन में आये फाल्ट को दुरूस्त कर रहे एक कर्मचारी को उस समय बिजली का झटका लगा जब वह लाईन में फाल्ट चेक कर रहा था। कर्मचारी खंबे से नीचे गिर गया, वहीं पास खड़े लाईनमेन के द्वारा उसे बचाने का प्रयास करने की बजाय मौके से भाग जाना ही उचित समझा गया। बाद में ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल भिजवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरापलारी क्षेत्र में ईगल हंटर साल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा पलारी क्षेत्र में बिजली की लाईन में आने वाले फाल्ट को दुरूस्त करने का ठेका लिया गया है। इस कंपनी का एक कर्मचारी लिकेश (30) पिता जय प्रसाद मानेश्वन निवासी बोट्टा बंदरी पोस्ट नंवरगाँव तहसील लालबर्रा (बालाघाट) सोमवार को पलारी क्षेत्र में बिजली की लाईन में आये फाल्ट को चेक कर रहे थे।

बताया जाता है कि इस दौरान उनके साथ बिजली विभाग के लाईनमेन श्री सरोते भी थे। वहीं जूनियर इंजीनियर कृष्ण कुमार उईके ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि मौसम में आये बदलाव और हवा धुंध के कारण बिजली की लाईन में फाल्ट आ जाने के कारण उनके द्वारा इसको दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये थे।

उन्होंने बताया कि लाईन मेन श्री सरोते और मृतक लिकेश के द्वारा बिछुआ टेपिंग लाईन का सुधार कार्य किया जा रहा था। वहीं, लोगों का कहना है कि बिजली के तारों में अचानक ही विद्युत प्रवाह होने से मृतक को झटका लगा और बिना सुरक्षा उपकरणों के खंबे पर चढ़कर काम कर रहा कर्मी अचानक ही खंबे से गिर गया।

लोगों का कहना था कि उसे गिरा देख लाईन मेन श्री सरोते ने वहाँ से तत्काल ही रवानगी डाल दी। बाद में लोगों के सहयोग से घायल को खैरा पलारी के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहाँ से उसे केवलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बताया जाता है कि इसके उपरांत जब संभागीय अभियंता विनोद लोखण्डे मौके पर पहुँचे तो ग्रामीणों ने उनसे सवाल किये कि जब लाईन को बंद रखने के लिये परमिट जारी किया गया था तो किसके द्वारा इसके विपरीत लाईन को चालू करवा दिया गया, जिससे एक कर्मचारी को जान से हाथ धोना पड़ा।