आज मेष राशि में आयेंगे सूर्य नारायण

 

 

आज से बजना आरंभ हो जायेंगी शहनाईयां

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मंगलवार 16 अप्रैल से एक बार फिर से माँगलिक कार्य आरंभ होने जा रहे हैं। 16 अप्रैल से लेकर 11 जुलाई तक लगातार शुभ विवाह, जनेऊ संस्कार, गृह प्रवेश आदि किये जा सकेंगे। 12 जुलाई से देवशयनी एकादशी के बाद मलमास प्रारंभ हो जायेंगे। इसके बाद चार माह के लिये फिर से माँगलिक कार्यों पर रोक लग जायेगी। इन चार माह में पूजा और यज्ञ आदि आरंभ हो जायेंगे।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार विवाह व सगाई के लिये शुभ मुहूर्तों में अप्रैल माह में 16, 17, 18, 19, 20, 22, मई माह में 06, 07, 12, 14, 15, 17, 18, 19, 23, 28, 29, 30, जून 8, 9, 10, 12, 15, 16, 24, 25 एवं जुलाई माह में 06, 07, 08, 10, 11

यज्ञोपवीत (जनेऊ संस्कार) के लिये अप्रैल में 19, 20, 22, 23, 27, मई में 16, 19, 23 एवं जून माह में 6, 7, 12, 14, 16, मुण्डन संस्कार हेतु अप्रैल माह में 29, मई माह में 06, 07, 16, 20, 26, 30 एवं जून माह में 06, 07, 12 तारीख शुभ हैं।

इसी तरह गृह आरंभ (नींव खुदाई) के लिये अप्रैल माह में 19, 20, मई माह में 13, 14 एवं जून माह में 12, 13, 14, गृह प्रवेश (वास्तु पूजा) के लिये अप्रैल माह में 20, 26, मई माह में 02, 06, 11, 16, 23, 29, 30 एवं जून माह में 13, 14 तारीख का मुहूर्त है।

प्रतिष्ठान के शुभारंभ के लिये अप्रैल माह में 19, 20, 22, 23, 27, मई माह में 02, 06, 16, 19, 30, 31, जून माह में 12, 30 एवं जुलाई माह में 04 तारीख का मुहूर्त शुभ है। इसके अलावा वाहन व मशीनरी खरीदी के लिये अप्रैल माह में 19, 20, 22, 23, 27, मई माह में 02, 09, 10, 16, 30, 31, जून माह में 12, 14, 17, 27 एवं जुलाई में 04 व 10 तारीख का मुहूर्त है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.