कुछ दिन झमाझम के आसार नहीं
(महेश रावलानी)
सिवनी (साई)। भले ही अभी भी दो सिस्टम सक्रिय हों, पर सिवनी के निवासियों के लिये यह राहत की बात है कि आने वाली तीन चार दिनों तक हल्की फुल्की फुहारों के बीच लोग सुकून महसूस करेंगे। इस दौरान उमस में बढ़ौत्तरी हो सकती है और चटक धूप भी लोगों को चुभ सकती है।
मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इस साल बारिश काफी देर तक अपना असर दिखा रही है। तेज बारिश होने के पीछे सूत्रों का तर्क है कि लगातार ही आधा दर्जन सिस्टम सक्रिय रहे जिसके कारण जमकर बारिश हुई। भादों मास में जमकर हुई बारिश ने फसल को काफी नुकसान पहुँचाया है।
मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से सूत्रों ने बताया कि फिलहाल इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले तीन चार दिन ज्यादा बारिश की संभावनाएं नहीं हैं। सूत्रों की मानें तो बुधवार को 02 मिली मीटर, ब्रहस्पतिवार को मौसम सूखा रह सकता है। इसके उपरांत शुक्रवार को एक मिली मीटर पानी गिरने के बाद यदि कोई नये समीकरण नहीं बने तो दशहरे तक बारिश पर विराम ही लगा रह सकता है।
सूत्रों ने इस बात के संकेत भी दिये हैं कि आने वाले दिनों में आसमान पर बादल तो छाये रह सकते हैं, पर बीच – बीच में चटक धूप भी खिलती दिखेगी। इसके चलते लोगों को उमस का अहसास हो सकता है। इसके अलावा रात में पारा नीचे भी आने की उम्मीद सूत्रों ने जतायी है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.