मेहरा समाज के विद्यार्थियों के लिये प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मेहरा समाज महासंघ के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली प्रतिभा खोज परीक्षा वर्ष 2019 में भी आयोजित की जा रही है।

उक्त जानकारी देते हुये मेहरा समाज महासंघ के जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद मंद्रा डहेरिया ने बताया कि मेहरा समाज के विद्यार्थियों को प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं की जानकारी देने तथा मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु प्रतिभा खोज परीक्षा 08 सितंबर को महात्मा गांधी स्कूल में आयोजित की जायेगी।

प्रतिभा खोज परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों जो प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मान स्वरूप 5000 रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मान स्वरूप 3000 रूपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को सम्मान स्वरूप 2000 रूपये की राशि प्रदाय की जाएगी।

इसके साथ ही प्रतिभागियों में से तृतीय के बाद उच्च स्थान प्राप्त करने वाले 5 प्रतिभागी कोे सांत्वना के रूप में 500 – 500 रुपए नगद पुरस्कार सम्मान स्वरूप प्रदान किया जायेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.