मेहरा समाज के विद्यार्थियों के लिये प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मेहरा समाज महासंघ के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली प्रतिभा खोज परीक्षा वर्ष 2019 में भी आयोजित की जा रही है।

उक्त जानकारी देते हुये मेहरा समाज महासंघ के जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद मंद्रा डहेरिया ने बताया कि मेहरा समाज के विद्यार्थियों को प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं की जानकारी देने तथा मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु प्रतिभा खोज परीक्षा 08 सितंबर को महात्मा गांधी स्कूल में आयोजित की जायेगी।

प्रतिभा खोज परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों जो प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मान स्वरूप 5000 रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मान स्वरूप 3000 रूपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को सम्मान स्वरूप 2000 रूपये की राशि प्रदाय की जाएगी।

इसके साथ ही प्रतिभागियों में से तृतीय के बाद उच्च स्थान प्राप्त करने वाले 5 प्रतिभागी कोे सांत्वना के रूप में 500 – 500 रुपए नगद पुरस्कार सम्मान स्वरूप प्रदान किया जायेगा।