व्हॉलीबाल छात्रावास में प्रवेश हेतु प्रतिभा चयन 20 को

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि मध्य प्रदेश राज्य खेल अकादमियों में प्रवेश की द्वितीय चरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

20 मई को व्हॉलीबाल छात्रावास (केवल बालक) नरसिंहपुर में व्हॉलीबाल खेल का प्रतिभा चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो जिले के प्रतिभाशाली व्हॉलीबाल खिलाड़ियों के लिये सुनहरा अवसर है। वहाँ अपने खेल का प्रदर्शन कर उक्त चयन प्रक्रिया कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। छात्रावास में चयनित खिलाड़ियों को खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण, निःशुल्क आवास, भोजन, चिकित्सा इत्यादि एवं राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर टूर्नामेंट एक्पोजर सुविधाएं प्रदान की जाती है।

खिलाड़ी को प्रतिभा चयन के समय आयु, मूल निवासी या स्थानीय निवासी, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। चयन प्रक्रिया 03 चरणों में संपन्न होगी, जिसमें फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट एवं मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा। वांछित आयु 12 से 16 वर्ष होगी। राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ियों की आयु 14 से 21 वर्ष के मध्य होना चाहिये।

आयु की गणना 01 जुलाई 2019 से की जायेगी। आवेदक को प्रतिभा चयन ट्रायल स्थल पर सूची में दर्शायी गयी तिथि को प्रातः 07 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। प्रतिभा चयन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भोजन एवं आने – जाने का व्यय स्वयं वहन करना होगा। चयन प्रक्रिया में 1-3 दिन का समय लगेगा, अतः प्रतिभागी पूर्ण तैयारी से आयें। आवेदन पत्र आयोजन स्थल पर उपलब्ध रहेगा। चयन स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। वह खिलाड़ी उल्लेखित तिथियों में अन्य संभाग – जिले में भी भाग ले सकते हैं। प्रथम चरण में जो खिलाड़ी भाग ले चुके हैं, उनसे द्वितीय चरण में आवेदन न करने के लिये कहा गया है।