(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। डी.पी. चतुर्वेदी कॉलेज में अध्ययनरत एक छात्रा के साथ उसी के गाँव के दो युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। इस घटना की शिकायत किये जाने के उपरांत पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश कर दिया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सिवनी स्थित डी.पी. चतुर्वेदी कॉलेज में डूण्डा सिवनी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम मानेगाँव निवासी एक छात्रा अध्ययन करती है। बताया जाता है कि हमेशा की तरह उक्त छात्रा जब सोमवार 11 मार्च की शाम को कॉलेज से अपने घर जा रही थी तभी मानेगाँव की पुलिया के पास उसे बाईक पर सवार दो युवक मिले जो उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे।
पीड़ित छात्रा ने अपने साथ बीती इस घटना की शिकायत पुलिस में कर दी जिस पर पुलिस ने तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपी युवकों को धर दबोचा और विभिन्न धाराओं के तहत उनके विरूद्ध मामला कायम कर लिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार 12 मार्च को न्यायालय में पेश कर दिया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.