(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। प्रशासनिक महकमे में लोग अपनी सेवाएं देने संस्था में आते हैं और चले जाते हैं। यह एक शासकीय प्रक्रिया है लेकिन कुछ लोग जाने के बाद भी अपनी खट्टी मीठी यादें उस संस्था में छोड़ जाते हैं। उक्त उद्गार प्राचार्य नेमचंद तेकाम के शासकीय कन्या शाला केवलारी स्थानांतरण होने पर उर्दू शाला के प्रभारी प्राचार्य नासिर सिद्धिकी ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि निश्चित ही शासकीय उर्दू हायर सेकेण्डरी शाला में प्राचार्य नेमचंद तेकाम एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने इस शाला में आने के बाद यहाँ की न केवल बिगड़ी हुई व्यवस्था को सुधारा बल्कि यहाँ पर अध्ययनरत बालिकाओं को आगे बढ़ने की नयी दिशा दी, जिसके कारण यह शाला अपने सौपानों को छू रही है।
इस अवसर पर तिलक हायर सेकण्डरी शाला के प्राचार्य ने कहा कि नौकरी करना अलग बात है लेकिन नौकरी के दौरान कुछ नया करना निश्चित ही यह अपनी काबिलियत पर निर्भर है। निश्चित ही श्री तेकाम ने एक अनूठा काम किया जिसके कारण उनकी अलग छवि थी।
शासकीय मठ कन्या शाला के प्राचार्य एम.के. सैय्याम ने कहा कि श्री तेकाम एक ऐसे मील के पत्थर हैं जिन्हें देखकर हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलती थी। उन्होंने अनेक कठिन कार्याें को अपने सरल स्वभाव एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व के कारण सरल बनाया।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस हायर सेकण्डरी शाला के प्राचार्य पी.एन. बारेश्वा ने कहा कि अनेक कार्य उनके व्यक्तित्व के साथ जुड़े हुए है निश्चित ही उनकी कमी जिले को खलती रहेगी। इस अवसर पर अशोक वर्मा सहित शाला परिवार ने उनका अभिनंदन किया। साथ ही अपने कार्याें को आगे बढ़ाने के लिये श्री तेकाम द्वारा प्रभारी प्राचार्य नासिर सिद्धिकी को कलम भेंट की गयी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें याद करेंगे वह हमेशा सहयोग की भावना से उपस्थित रहेंगे।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.