मातारानी के दरबार में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला मुख्यालय के उपनगरीय क्षेत्र भैरोगंज महाराज बाग में सार्वजनिक दुर्गा पूजा उत्सव पण्डाल में प्रतिदिन सुबह – शाम की आरती में सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल होकर मातारानी की आरती उतार रहे हैं, तो वहीं हजारों की संख्या में भक्तों द्वारा प्रतिदिन मातारानी के दर्शन एवं पूजन अर्चन किया जा रहा है।

दुर्गा उत्सव समिति के उपाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि विगत सन 2001 से लगातार महाराज बाग सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में दुर्गा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन का 19वां वर्ष है। प्रतिवर्ष सार्वजनिक दुर्गा उत्सव पण्डाल में भक्तों का सैलाब महाराज बाग की मातारानी के सिद्ध दरबार की भव्यता को प्रदर्शित करती है।

विगत 29 सितंबर से प्रारंभ हुए शारदेय नवरात्र पर्व महाराज बाग में हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बारिश भी भक्तों की श्रद्धा के आगे नतमस्तक होती दिख रही है। पहले दिन से ही मातारानी के दरबार में भक्तों का सुबह से देर रात्रि तक तांता लगा रहता है, तो वहीं सुबह और शाम की आरती में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है।

दुर्गा पूजा उत्सव पण्डाल में प्रतिदिन दोपहर के समय महिला जस मण्डल द्वारा मातारानी के सुमधुर जसों के माध्यम से आराधना की जा रही है। रात्रि के समय पुरूष जस मण्डल अपने भजनों से मातारानी की आराधना कर रहा है। सुबह – शाम दोनों समय ढोल नगाड़े, ढोलक मंजीरा, ताशे, खड़ताल की धुन के साथ मातारानी की आरती उतारी जा रही है। मातारानी की दरबार में स्थापित ज्योति कलश जगमगा रहे हैं। प्रतिदिन आरती के उपरांत मातारानी के स्वरूप अनुरूप प्रसाद का भोग लगाकर वितरण किया जा रहा है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.