—————————-
(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। शहर में एक बार फिर सट्टे की धमक सुनायी देने लगी है। कोतवाली पुलिस ने मोबाईल की दुकान पर सट्टे का कारोबार करते हुए तीन लोगों को धर दबोचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवारी क्षेत्र में महाकाल मोबाईल शॉप में सट्टा खिलाये जाने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली। इस सूचना पर तत्परता दिखाते हुए नगर कोतवाल अरविंद जैन, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद भारद्वाज, प्रधान आरक्षक संजय, आरक्षक राकेश, नितेश एवं बालमुकुंद के द्वारा इस दुकान की घेराबंदी करते हुए सट्टे की पट्टी लिखने वाले तीन युवकों को पकड़ा गया है।
पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इस मोबाईल शॉप में सट्टे की पट्टी लिख रहे सुशील पिता शैलेंद्र जैन, सोनू पिता शैलेंद्र जैन दोनों निवासी गणेश चौक एवं विजेंद्र उर्फ विक्की पिता राज कुमार नामदेव निवासी विश्वकर्मा मंदिर को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया है। इनके पास से 05 हजार 130 रूपये एवं सट्टा पट्टी बरामद की गयी है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.