मियाद बीतने के दसवें दिन बबरिया पहुँचा पानी
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। भीमगढ़ जलावर्धन योजना की पूरक जलावर्धन योजना का काम कर रहे ठेकेदार पर तत्कालीन निर्दलीय विधायक दिनेश राय के द्वारा दिये गये अल्टीमेटम के बाद जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह का अल्टीमेटम भी काम नहीं आया। दोनों ही के द्वारा फरवरी माह के अंत तक इस योजना का पानी सिवनी लाने के निर्देश दिये गये थे, जिसकी मियाद समाप्त होने के बाद भी हालात जस के तस ही हैं।
ज्ञातव्य है कि पिछले साल निर्दलीय विधायक दिनेश राय के द्वारा नगर पालिका परिषद को यह निर्देश दिये गये थे कि फरवरी माह के अंत तक नवीन जलावर्धन योजना का पानी सिवनी के नागरिकों को मिलने लगना चाहिये। विडंबना ही कही जायेगी कि उनके द्वारा दिये गये निर्देश को एक साल से अधिक समय बीत चुका है।
इसके अलावा जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के द्वारा जलावर्धन योजना के ठेकेदार को निर्देश दिये गये थे कि 28 फरवरी तक जलावर्धन योजना का पानी सिवनी पहुँच जाना चाहिये। 28 फरवरी बीत गयी पर इस मामले में हालात जस के तस ही रहे। 09 मार्च को इस योजना का पानी बबरिया पहुँचा, वह भी बहुत ही ज्यादा मटमैला था।
पालिका के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि जलावर्धन योजना के ठेकेदार के द्वारा पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस कदर उपकृत किया गया है कि इस योजना में नियमानुसार काम करवाने की बजाय पालिका के द्वारा ठेकेदार को मनमानी की पूरी छूट देकर रखी गयी थी।
सूत्रों की मानें तो इस योजना को परवान चढ़ाने के लिये जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह को खुद भी मौके पर जाकर काम को मॉनीटर करना पड़ रहा है। अब तक वे आधा दर्जन से ज्यादा बार इस काम को देखने साईट पर जा चुके हैं। यह इस बात का द्योतक है कि पालिका के जलकार्य विभाग के लोग कितनी संजीदगी के साथ काम को अंजाम दे रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि लोगों को पानी मिलने में अभी एक माह से ज्यादा समय लग सकता है। इसका कारण यह है कि अभी ठेकेदार के द्वारा भीमगढ़ से सिवनी तक की 29 किलोमीटर लंबी पाईप लाईन को कम से कम चार बार धोया जायेगा। इसके बाद नयी बनी पानी की टंकियों को धोने का काम किया जायेगा।
सूत्रों ने बताया कि पाईप लाईन और टंकियों को धोने के लिये ठेकेदार के द्वारा पालिका से एलम ब्लीचिंग आदि की माँग किये जाने पर पालिका के द्वारा टका सा जवाब दिया गया है कि उन्होंने इस बार टेण्डर नहीं किया है इसलिये एलम ब्लीचिंग तभी क्रय किया जा सकता है जब टेण्डर हो जायें।
सूत्रों ने बताया कि जिस तरह से पालिका के द्वारा कार्य प्रणाली को अपनाया जा रहा है उसे देखते हुए यही लग रहा है कि सिवनी में नवीन जलावर्धन योजना का पानी लोगों को कम से कम एक माह बाद ही मिल पायेगा। सूत्रों ने कहा कि अगर नियम विरूद्ध तरीके से बबरिया से जल शोधन किया जाकर पुरानी पाईप लाईन (जो निविदा में शामिल नहीं था) से जोड़ा जाता है तब भी कम से कम एक पखवाड़े बाद ही पानी की सप्लाई आरंभ हो सकती है।
(क्रमशः जारी)
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.