जारी रहेगा किसानों का आंदोलन

 

 

गांधी जयंति पर किसान कूच करेंगे जिला मुख्यालय की ओर

(ब्यूरो कार्यालय)

केवलारी (साई)। सरकार की वायदा खिलाफी पर किसानों का गुस्सा अब बढ़ता दिख रहा है। किसानों का कहना है कि उनका आंदोलन जारी रहेगा और वे हजारों की तादाद में गांधी जयंति पर जिला मुख्यालय की ओर कूच करेंगे, जहाँ वे जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। किसानों की समस्याओं के बाद भी पूर्व विधायक रजनीश सिंह क्षेत्र में दिखायी नहीं दे रहे हैं।

किसानों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि उन्हें न तो कर्जमाफी का लाभ मिला न ही भावान्तर योजना का। किसानों को 18 घण्टे बिजली देने की बात भी हवा हवाई ही निकली। और तो और किसानों की मक्का फसल समर्थन मूल्य से बाहर ही है।

किसानों ने कहा कि अतिवृष्टि से उनकी फसलें चौपट हो गयी हैं। इसके बाद भी काँग्रेस भाजपा के नेता किसानों के रिसते घावों पर मरहम लगाने की बजाय केंद्र और प्रदेश सरकार की तारीफों में कशीदे पढ़कर किसानों के घावों पर नमक लगाने की कवायद करते दिख रहे हैं। यही कारण है कि किसानों को अब सड़कों पर उतरने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है।

किसानों ने बताया कि अगर समय रहते किसानों के हित में फैसले नहीं लिये जाते तो किसान एक अक्टूबर को क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे। इसके बाद भी अगर उनकी माँगें नहीं मानी जाती हैं तो वे गांधी जयंति के अवसर पर जिले भर के किसान जिला मुख्यालय की ओर कूच करेंगे और जिलाधिकारी कार्यालय क्षेत्र में शांति पूर्वक प्रदर्शन करेंगे।

केवलारी से इस आंदोलन का आगाज़ किया गया है। क्षेत्र के विधायक राकेश पाल सिंह ने कहा कि वे किसानों की बात को सरकार के सामने पुरजोर तरीके से रखने का प्रयास करेंगे, वहीं, दूसरी ओर केवलारी के पूर्व विधायक रजनीश हरवंश सिंह क्षेत्र में कहीं भी नज़र नहीं आ रहे हैं, जिसे लेकर तरह – तरह की चर्चाओं का बाज़ार भी गर्मा रहा है।