सदियों से है माता दिवाला मंदिर का प्रताप

 

साल भर लगा रहता है देवी को जल चढ़ाने का सिलसिला

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शहर के विवेकानंद वार्ड स्थित माता दिवाला मंदिर का अपना प्रताप है। बताया जाता है कि इस मंदिर की मान्यता इतनी है कि साल भर यहाँ श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहता है। इस मंदिर में शादी के दौरान भी वर वधू को ले जाकर देवी का अर्शीवाद दिलाये जाने की परंपरा जारी है।

कहते हैं किसी भी शहर का निर्माण तब तक नहीं हो सकता जब तक वहाँ ग्राम देवी की स्थापना न हो। शहर के विवेकानंद वार्ड में स्थित ग्राम देवी माता दिवाला मंदिर सदियों पुराना है। मान्यता है कि यहाँ सच्चे मन से जाने वाले श्रद्धालुओं की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। चैत्र व शारदेय नवरात्र में यहाँ विशेष पूजन के साथ मनोकामना ज्योति कलश स्थापित किये जाते हैं।

1857 तक विराजित थीं माता काली : मंदिर के पुजारी के मुताबिक सन 1857 तक ग्रामदेवी माता दिवाला मंदिर में माँ खैरापति और शीतला माता के बीच माँ काली की प्रतिमा स्थापित थी। किसी मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने माँ काली की प्रतिमा को खण्डित कर दिया था। इसके बाद उसी व्यक्ति ने जयपुर से माँ अंबे की प्रतिमा लाकर यहाँ स्थापित करवायी। बताया जाता है कि तब से आज तक माँ खैरापति व शीतला माता के बीच माँ अंबे की नयनाभिराम प्रतिमा स्थापित है।

पूर्व में थी छोटी सी मढ़िया : दशकों पहले माता दिवाला मंदिर एक मढ़िया के रूप में था। उस समय मंदिर के पुजारी महादेव पण्डा थे। इसके बाद उनके बेटे मूलचंद फिर उनके बेटे बाबूलाल और वर्तमान में बाबूलाल पण्डा के बेटे दीपचंद बाबा यहाँ के पुजारी हैं। चार पीढ़ी से यह परिवार देवी माता की सेवा में लगा हुआ है। वर्तमान में स्थित भव्य मंदिर की आधारशिला स्व.तुकाराम सदाफल ने 23 मार्च 1971 को रखी थी।

विवाह सहित कोई भी शुभ कार्य के पहले श्रद्धालु माता दिवाला पहुँचकर माता के सामने शीश झुकाते हैं। यहाँ विधि विधान से पूजन करने के बाद शुभ कार्यों को किया जाता है। चैत्र व शारदेय नवरात्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना कराते हैं। नवरात्र के दौरान पहली व अष्टमी तिथि के दिन यहाँ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पूजन करने पहुँचती है। सुबह से देर रात तक मंदिर में श्रद्धालुओं की पूजन करने के लिये कतार लगी रहती है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.