रात गहराने के बाद भी होती रही गर्माहट महसूस
(महेश रावलानी)
सिवनी (साई)। गर्मी के मौसम में यह सप्ताह कुछ ज्यादा ही परेशानी दे सकता है। मंगलवार 21 मई को पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। दिन में बादलों की आवाजाही के कारण सूरज की कहर बरपाती किरणों से लोगों को राहत तो मिली पर गर्मी में कमी नहीं दर्ज हो पायी।
मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि गर्मी के सीजन में यह हफ्ता ज्यादा परेशान करेगा। सूत्रों के मुताबिक इस हफ्ते में तापमान फिर से 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। इसका असर पिछले कुछ दिनों से देखने भी मिला है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया।
दिन भर तेज धूप के बाद शाम होते ही गर्म हवा के थपेड़े महसूस किये जा रहे हैं। लू लपट की चपेट में लोग पिछले दो हफ्तों से ज्यादा आने लगे हैं। नौ तपा शनिवार 25 मई से आरंभ होंगे। उससे पहले ही नौ तपा का अहसास भी होने लग गया है। अगले चौबीस घण्टे के दौरान भी आसमान साफ रहेगा और तेज धूप खिलेगी।
भू अभिलेख से राकेश विश्वकर्मा ने सिवनी के स्थानीय तापमान की अधिकृत जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 21 मई को दिन में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इस दिन शाम को पिछले चौबीस घण्टों का न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बुधवार 22 मई को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने की ही उम्मीद मौसम विभाग के सूत्रों ने जतायी है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.