निर्वाचन में एफ.एस.टी. की महत्व.पूर्ण भूमिका है-अपर कलेक्टर

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लोकसभा निर्वाचन-2019 के मद्देनजर 23 मार्च 2019 शनिवार को कलेक्ट्रेीट सभाकक्ष सिवनी में एफ.एस.टी.,एस. एस टी दलों में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में निर्वाचन में दल के दायित्वों पर विस्तासर से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में फ्लाइंग स्कॉकट के दायित्वष, एस.एस.टी. के दायित्वन, एस.एस.टी. द्वारा जप्ती् के संबंध में विस्ताटर से प्रशिक्षण दिया गया।

अपर कलेक्टेर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति रानी बाटड़ ने प्रशिक्षण में कहा, कि सभी एफ.एस.टी. सौपे गये दायित्वोंा का तत्प्रतापूर्वक पालन करें और कोई भी समस्यो आती है, तो वे तुरंत जिला निर्वाचन कार्यालय के कन्ट्रो ल रूम जो चौबीस धन्टें चालू है,उस पर अपनी सूचना दे सकते है। साथ ही टोल फ्री नम्बवर-1950 पर भी अपनी सूचना दे सकते है। जिला कन्ट्रो ल रूम का नम्बपर 07692-227499 पर भी सूचनाएं दी जा सकती है।जॉच कार्यवाही के दौरान एफ.एस.टी. दल के सदस्यो अपना परिचय पत्र अवश्य9 लगायें। जॉच के दौरान अच्छात व्य्वहार रहे,जी.पी.एस. चालू रहे, प्रतिदिन क्षैत्र का नियमित भ्रमण करें, और चेकिंग के दौरान सम्पू र्ण जॉच कार्यवाही की वीडियो ग्राफी अनिवार्य रूप से करें।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.