कीटनाशक दवा का सेवन किया युवक ने

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। डूण्डा सिवनी थाना क्षेत्र में एक युवक के द्वारा कीटनाशक दवा का सेवन कर लिये जाने के कारण उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिये भर्त्ती करवाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डूण्डा सिवनी थाना के अंतर्गत आने वाले सिवनी के काली चौक क्षेत्र निवासी सचिन (38) पिता दया शंकर सराठे ने मंगलवार 02 अप्रैल को दोपहर के समय अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। सचिन को जिला अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।

इसी तरह एक अन्य घटना में कुरई थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम परतापुर निवासी कृष्णा (45) पति शिव प्रसाद कटरे ने घर में रखी किसी दवा का सेवन, अत्याधिक मात्रा में कर लिया जिसके कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। अस्वस्थ्य हुए कृष्णा को उनके परिजनों के द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्त्ती करवा दिया गया है जहाँ उनका उपचार जारी है।