(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। बिजली गुल होने पर चिमनी जलाकर खंूटी में टांगकर उसके नीचे सो रहे युवक के ऊपर चिमनी गिरकर भभक गयी, जिससे युवक झुलस गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनवाड़ा थाना के ग्राम बिठली निवासी बलराम (36) पिता सुदामा यादव अपने घर में चिमनी के उजाले में सो रहे थे। बताया जाता है कि उसी दौरान चिमनी एकाएक उनके सीने मेें गिरकर भभक गयी जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गये। ऐसी स्थिति में बलराम के परिजनों द्वारा उन्हें जिला चिकित्सालय में उपचारार्थ भर्त्ती करवा दिया गया।