फिर झमाझम के दिख रहे आसार

 

 

बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया सिस्टम

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। रविवार से लगातार हो रही झमाझम के उपरांत बुधवार को शहर में पानी नहीं गिरा। दिन में कुछ समय धूप खिली पर शाम के बाद उमस का अहसास होता दिखा।

इस बार सावन लगभग सूखा जाने के बाद लोगों को इस बात की आशंका थी कि पानी नहीं गिरा तो जलाशयों और बांधों का पेट खाली रह जाएगा। भादों में हुई झमाझम से लोगों ने राहत की सांस ली है। इस साल मानसून भले ही देर से सक्रिय हुआ पर बारिश का कोटा पूरा होता दिख रहा है।

मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश एवं उससे लगे छत्तीसगढ़ के ऊपर लो प्रेशर बना है। इस कारण दो तीन दिन शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में हल्की फुल्की बारिश की सम्भावना है। जबकि 29 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने का संकेत मिल गया है। यह सिस्टम प्रभावी हुआ तो तीन दिन तक अच्छी बारिश हो सकती है।

सूत्रों ने बताया कि ब्रहस्पतिवार को 07 मिली मीटर, शुक्रवार को 05 मिली मीटर तो शनिवार को 14 मिली मीटर बारिश होने की संभावनाएं हैं। सूत्रों की मानें तो 29 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम ने अगर मध्य प्रदेश की ओर रूख किया तो सितंबर माह में गणेशोत्सव भी झमाझम के बीच ही संपन्न हो सकता है।