(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। देश की आजादी के बाद बने प्रधानमंत्रियों ने देश को आगे बढ़ाने के लिये बहुत काम किये लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेरोजगारों को रोजगार देने के स्थान पर उन्हें व्यवसाय के क्षेत्र में आकर दूसरों को रोजगार देने की बात कही और देश को विश्व गुरु बनाने के लिये जो प्रयास किया वह पूरा देश जानता है। इसी का परिणाम है कि मोदी को विश्वगुरु माना जाता है।
उक्त आशय की बात नेहरू युवा केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को विकास दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पुनीत गोयल ने उक्त विचार रखे। कार्यक्रम में अंजुला इनवाती ने कहा कि लोगों को जीरो राशि में खाता खोलना एवं पूंजी संग्रह करना केशलेश, टर्नओवर जैसी अनेक तकनीकी दी।
अमित भलावी ने कहा कि नरेद्र मोदी का कहना है था कि अंतिम छोर के व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिले। शालिनी साहू ने कहा कि आज के दौर में महिलाओं का स्तर उठाने में उनकी अहम भूमिका है। शिखा बर्वे ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्य अस्मरणीय है।
यशवंत बंजारा ने कहा कि ग्रामीण दशा को सुधारने में उन्होंने अहम भूमिका निभायी। कृपाल मरावी ने कहा कि नदियों एवं सड़कों को गाँव से जोडऩे के लिये पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने जो सपना देखा था उसे वर्तमान प्रधानमंत्री ने साकार किया। संजय जैन ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ बनाने में उनकी महत्ती भूमिका थी। कार्यक्रम के अंत में विभाग के आर.एस.मिश्रा ने उपस्थितिजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.