बिना जेब्रा क्रॉसिंग चल रहे यातायात सिग्नल!

 

 

सुविधा की बजाय परेशानी का सबब बने सिग्नल!

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। नगर पालिका परिषद के द्वारा शहर के लगभग आधा दर्जन स्थानों पर संस्थापित किये गये यातायात सिग्नल, लोगों के लिये सुविधा की बजाय परेशानी का सबब बने हुए हैं।

शहर में छिंदवाड़ा चौराहा, नगर पालिका तिराहा, गाँधी भवन सर्किट हाउस चौराहा और बाहुबली चौराहे पर भाजपा शासित नगर पालिका परिषद के द्वारा यातायात सिग्नल्स की संस्थापना करवायी गयी है। लगभग पाँच साल पहले संस्थापित ये यातायात सिग्नल शायद ही कभी महीने के 30 दिन लगातार ही चालू देखे गये होंगे।

लोगों का कहना है कि जैसे – तैसे उनकी आदत में यह बात आती है कि वे यातायात सिग्नल्स के हिसाब से चलकर चौराहे को पार करें, पर अगले ही दिन यातायात सिग्नल बंद नजर आने लगते हैं। नागरिकों का कहना है कि शहर के अधिकांश यातायात सिग्नल्स में रूकने के लिये न स्टॉप लाईन है और न ही लोगों को पैदल सड़क पार करने के लिये जेब्रा क्रॉसिंग ही कहीं नजर आती है।

वाहन चालकों का कहना है कि यातायात सिग्नल की संस्थापना भी बहुत ही गलत तरीके से करायी गयी है। इनकी टाईमिंग में भी अनेक विसंगतियां हैं। लोगों का कहना है कि लोगों की सुविधा के लिये लगाये गये यातायात सिग्नल लोगों के लिये परेशानी का सबब ज्यादा बने हुए हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.