मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्रांरभ

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। उपसंचालक मत्‍स्‍योद्योग सिवनी ने जानकारी देकर बताया कि शासन द्वारा मत्स्य व्यवसाय को बढावा देने के लिये मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना नवाचार के रूप में लागू की गई है।

इस योजना अंतर्गत मत्स्य सहकारी समिति, मछुआ समूह के सदस्य तथा व्यक्तिगत मछुआरों को ग्रामीण तालाबो में मत्स्यबीज संवर्धन, मत्स्य उत्पादन एवं झींगा पालन विषय पर तीन दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण दिये जाने का प्रावधान है।

उन्‍होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सिवनी जिले के 39 मछुआ हितग्राहियों को मत्स्य बीज उत्पादन, मत्स्योत्पादन, ग्रामीण तालाब में मत्स्यबीज संबर्धन तथा झींगा पालन का तीन दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण शासकीय मत्स्यबीज प्रक्षेत्र जेवनारा बरघाट में दिनांक 04 मार्च से प्रारंभ किया गया है। उप संचालक मत्स्योद्योग सिवनी श्री के.एल.मरावी के द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं मछुआरों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

श्री रजनीश कुशराम मत्स्य निरीक्षक एंव श्री नरपत चौधरी मत्स्य विशेषज्ञ के द्वारा मत्स्य बीज उत्पादन तथा झींगा पालन से संबधित जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी गई। प्रशिक्षण के शुभांरभ अवसर पर श्रीमती गायत्री ठाकुर सभापति कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत, श्री दुपेन्द्र (लक्की) अमूले सदस्य जिला पंचायत सदस्य, श्री सतीश कुमार सरयाम सदस्य कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत तथा अध्यक्ष जनपद पंचायत बरघाट के पति श्री जितेन्द्र राहंगडाले उपस्थित रहे।

शरद खरे

लगभग 18 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। दैनिक हिन्द गजट के संपादक हैं, एवं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के लिए लेखन का कार्य करते हैं . . . समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.