नेशनल लोक अदालत में हुआ सवा दो करोड़ का संव्यवहार

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला न्यायालय सिवनी, तहसील न्यायालय लखनादौन एवं घंसौर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 769 लोग लाभांवित हुए। जिनसे 02 करोड़ 33 लाख 57 हजार 55 रूपए की राशि का संव्यवहार हुआ।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. एस.के.मिश्र के निर्देशन में सिवनी, लखनादौन एवं घंसौर में आयोजित की गयी लोक अदालत में दीवानी एवं दांडिक न्यायालयों की खण्डपीठें गठित की गयी है। कुल 19 खण्डपीठों में समझौता योग्य आपराधिक प्रकरण 172 रखे गये, जिनमें 13 प्रकरण निराकृत किये गये।

धारा 138 चैक बाउन्स के 315 प्रकरण रखे गये, जिनमें 40 प्रकरण निराकृत किये गये, इसमें 44 लाख 04 हजार 726 रूपये की समझौता राशि का आदेश पारित हुआ। मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा के 691 प्रकरण रखें गये जिनमें 55 प्रकरण निराकृत हुए एवं 01 करोड़ 50 लाख 13 हजार 406 रूपये राशि का अवार्ड पारित किया गया।

अन्य सिविल प्रकरण 812 रखें गये, जिनमें 20 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें 13 लाख 09 रूपये की समझौता राशि का आदेश पारित हुआ। विद्युत अधिनियम के 479 प्रकरण रखें गये, जिनमें 11 प्रकरण निराकृत हुए एवं 01 लाख 57 हजार 940 रूपये समझौता राशि का आदेश पारित किया गया।

पारिवारिक विवाद से संबंधित 254 प्रकरण रखें गये थे, जिनमें 11 प्रकरण निराकृत हुए। इसी प्रकार पूर्व वाद प्रकरणों में बैंक वसूली के 2529 प्रकरण रखें गये, जिनमें 291 प्रकरणों में आपसी समझौतें से 06 लाख 73 हजार 430 रूपये की राशि का वसूली आदेश पारित किया गया।

विद्युत अधिनियम के पूर्व वाद प्रकरण 922 रखें गये जिनमें 125 प्रकरण निराकृत हुए एवं 08 लाख 78 हजार 480 रूपये की समझौता राशि का आदेश पारित हुआ। नगर पालिका से संबंधित जलकर के 425 प्रकरण रखें गये, जिनमें 24 प्रकरण निराकृत हुए एंव 05 लाख 97 हजार 320 रूपये की जलकर की राशि वसूल की गयी।

उपरोक्त सभी मामलों का निराकरण पक्षकारों की आपसी सहमति से हुआ। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पक्षकारों को आपसी रजामंदी के द्वारा मामलों के निराकरण के लिये बधाई दी, वहीं जिला मुख्यालय सिवनी में डॉ. एस.के. मिश्र, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, डॉ. ओ.पी. तिवारी, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, संजीव श्रीवास्तव, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एस.के. शुक्ल, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश, श्रीमती संतोषी वासनिक तृतीय अपर जिला एवं न्यायाधीश तथा लखनादौन मुख्यालय में मोहित दीवान प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, संजय राज ठाकुर, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लखनादौन ने अपनी अपनी खण्डपीठों की अध्यक्षता की गयी।

इस अवसर पर जिले के न्यायिक मजिस्ट्रेटगण श्रीमती सपना पोर्ते, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती सुमन उइके, सुश्री स्नेहा सिंह, आदिल अहमद खान, सुश्री राधा उइके, अमरीष भारद्वाज, सुश्री ज्योति मेरावी आदि उपस्थित रहे।