ट्रक ने मारी ऑटो को टक्कर

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। डूण्डा सिवनी थाना क्षेत्र से गुजर रहे एक ऑटो को ट्रक के द्वारा टक्कर मार दिये जाने के कारण ऑटो में सवार दो लोग घायल हो गये।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बण्डोल थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम भोंगाखेड़ा निवासी शैलकुमार (32) पिता किशन लाल चौधरी अपने ऑटो क्रमाँक एमपी 22 आर 0710 में रविवार 15 सितंबर की सुबह लगभग साढ़े दस बजे, तीन सवारियां लेकर नगझर स्थित ढाबा की ओर जा रहे थे।

बताया जाता है कि उसी सफर के दौरान नागपुर की दिशा से आ रहे ट्रक क्रमाँक एपी 02 टीई 5529 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन का चालन करते हुए ऑटो को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के चलते ऑटो चालक सहित सुनील बघेल को मामूली चोट आयी हैं। इस दुर्घटना की रिपोर्ट शैलकुमार के द्वारा डूण्डा सिवनी थाना में दर्ज करवा दी गयी है।