(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। शुक्रवार को जिले के 79 परीक्षा केन्द्रों में कक्षा 10वीं का सामाजिक विज्ञान का प्रश्न पत्र 23 हजार 603 परीक्षार्थियों ने हल किया। डीईओ ऑफिस के परीक्षा कक्ष प्रभारी तेकाम ने बताया कि कक्षा 10वीं में कुल दर्ज संख्या 24 हजार 334 है। इसमें से 731 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान जिले में नकल प्रकरण अब तक दर्ज नहीं हुआ है।
मिशन इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा 10वीं में दर्ज 178 में से 177 उपस्थित हुए, 01 अनुपस्थित रहा। शिक्षक संजय यादव ने बताया कि केन्द्र में 08 कक्षों में परीक्षार्थी बैठे और 09 पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी है। केन्द्राध्यक्ष श्याम नारायण चौधरी, सहायक केन्द्राध्यक्ष तारसिंह तेकाम के साथ जीवन लाल मरावी, प्रेमी लाल बंदेवार, लता चौरसिया, किशोर मसीह परीक्षा में सहयोग कर रहे हैं।
परीक्षा केन्द्र महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेण्डरी स्कूल में दर्ज 512 परीक्षार्थी में से 507 उपस्थित रहे, 05 अनुपस्थित रहे। यहाँ पर 14 कक्षों में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है और 28 पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगायी गयी है। उत्कृष्ट स्कूल, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, कन्या परिसर व हाई स्कूल तिघरा के छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
परीक्षा संचालन में केन्द्राध्यक्ष आर.पी. मालवी, सहायक केन्द्राध्यक्ष डॉ.लोमेश्वर राहंगडाले, शिक्षक देवेन्द्र चौधरी, जे.पी. सनाडढ, यू.के. संगोत्रा, दीपक करोसिया, पन्नालाल पटले, बसंत यादव, मीरा, रता, माया, पार्वती, रंजीता के मार्गदर्शन में परीक्षा शांतिपूर्व संपन्न हुई। मिशन बालक हायर सेकेण्डरी में दर्ज 436 में से 432 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
महारानी लक्ष्मीबाई व मठ कन्या स्कूल की छात्राओं ने 16 कक्ष व 01 हॉल में परीक्षा दी। परीक्षा में 22 पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी है। केन्द्राध्यक्ष आर.के. साहू, सहायक केन्द्राध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह डहेरिया, शिक्षक एस. गायकवाड़, रूपेश बर्वे, शैलेष नेथन, संजय सनोडिया, राजेन्द्र सिंह, तुलसी कोरचे, राजेश सनोडिया, छाया बाई, संजय हैरी परीक्षा में सहयोग कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.