दो दिवसीय आनंद मेला का आयोजन कल से

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। दो दिवसीय आनंद मेला का आयोजन 30 एवं 31 मार्च को बारापत्थर क्षेत्र में स्थित स्मृति लॉन में शाम 04 बजे रात्रि 10 बजे तक लॉयंस क्लब मोगली द्वारा आयोजित किया गया है।

आनंद मेले में बच्चों एवं बड़ों के मनोरंजन के लिये विभिन्न प्रकार के गेम्स एवं खाने पीने के स्टाल लगाये जायेंगे। इस मेले में शामिल होने वाले को पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। इस मेले में प्रथम पुरूस्कार मिक्सर ग्राइन्डर, द्वितीय पुरूस्कार प्रेस, तृतीय पुरूस्कार सेंडविच मेकर एवं 10 सांत्वना पुरूस्कार दिये जायंेगे।

इस अवसर पर विशेष आकर्षणों में शामिल सोलो डांस प्रतियोगिता एवं फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन केवल 07 से 14 वर्ष के बच्चों के लिये किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये रजिस्टेªशन फीस 20 रूपये जमा कर कूपन प्राप्त करना होगा। इस कार्यक्रम में लकी ड्रॉ हेतु अपना कूपन साथ लाना अनिवार्य किया गया है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.