एक शिक्षक के भरोसे दो स्कूल, 10 कक्षाएं

 

 

शिक्षक विहीन कन्या प्राथमिक शाला, पढ़ाई प्रभावित

(ब्यूरो कार्यालय)

किंदरई (साई)। विकासखण्ड घंसौर अंतर्गत कन्या प्राथमिक शाला केदारपुर में शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। विद्यार्थियों व अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं है।

कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए यहां एक भी शिक्षक की पदस्थापना नहीं होने पर स्कूल में शैक्षणिक व अन्य कार्य प्रभावित हो गए हैं। वहीं बालक प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक एमएम अग्निहोत्री ही वर्तमान में दोनों स्कूल देख रहे हैं और दो-दो स्कूल की 10 कक्षाएं सम्भालने में उक्त शिक्षक को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

अभिभावकों ने बताया कि कन्या प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका सुभद्रा परते छीतापार में अधीक्षका का पद सम्भाल रही हैं और बालक प्राथमिक शाला में पदस्थ जेके तिवारी जन शिक्षक का कार्य कर रहे हैं। इसी के चलते कन्या प्राथमिक शाला केदारपुर शिक्षक विहीन बना हुआ है।

पोर्टल में शिक्षकों के नाम दिख रहे हैं। जहां कमी है वहां अतिथि शिक्षकों की भर्ती होना जरूरी है। अतिथि शिक्षक विषयवार होना चाहिए।

आइडी बिसेन, प्राचार्य,

शासकीय उच्चतर माध्यमिक

विद्यालय, केदारपुर.