(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। कान्हीवाड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दो ट्रकों को पकड़ा है जिनमें बकरा – बकरियों को भरकर नैनपुर से नागपुर ले जाया जा रहा था।
इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने ट्रक क्रमाँक एमपी 45 जीपी 0374 के चालक सिवनी के अशोक वार्ड निवासी अनीस (30) पिता हफीज और ट्रक क्रमाँक एमपी 22 जी 9461 के चालक केवलारी के अलोनिया खापा माल निवासी नईम (28) पिता फिरोज कुरैशी के विरूद्ध मामला कायम किया गया है। इन दोनों ट्रकों में कुल 292 नग बकरे और बकरियां भरे पाये गये थे।