(ब्यूरो कार्यालय)
आदेगांव (साई)। लखनादौन से नरसिंहपुर मार्ग पर लखनादौन से लगभग 08 किलो मीटर दूर एक नाले में दो पहिया वाहन मिलने से सनसनी फैल गई।
आदेगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह इस नाले में एक दो पहिया वाहन को बहता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस दो पहिया वाहन को पानी से निकाला जाकर इसकी पतासाजी आरंभ कर दी है। यह वाहन किसका है! यह नाले में कैसे आया अभी इस बारे में पुलिस कुछ भी कहने से इंकार ही कर रही है।
बताया जाता है कि जिस स्थान पर यह दो पहिया वाहन मिला है उसके बाजू से ही फोरलेन का एक बड़ा पुल है। इस पुल के बनने के पहले नीचे वाले पुल का प्रयोग आवागमन के लिए किया जाता था। जब से यह पुल बना है तबसे नीचे वाले पुल से कोई आवागमन नहीं कर रहा है।
लोगों का कहना है कि यह बात शोध का ही विषय है कि यह मोटर सायकल बहकर नाले में कैसे पहुंची। पुलिस के द्वारा वाहन को निकालकर विवेचना आरंभ कर दी है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.