बेहोशी की हालत में मिला युवक

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अटामा निवासी शंकर ऊईके (30) को टुटई के पास सड़क किनारे लगभग 05 फीट गहरी नाली में पड़ा देख, इसकी सूचना डायल 100 को दी गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने जब युवक को बेहोशी की हालत में देखा तब उन्होंने डायल 100 को फोन किया। डायल 100 के द्वारा घायल शंकर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपारा पहुँचाया गया। बेहोश शंकर जब होश में आये तब उन्होंने बताया कि वे अपने ससुराल अमरवाड़ा के पास ग्राम हर्रई शादी के कार्यक्रम में अपने दो पहिया वाहन से जा रहे थे तभी सामने से आ रही बस उनके ज्यादा पास से गुजरी जिसके कारण वे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी नाली में गिर गये। घायल का उपचार छपारा के अस्पताल में जारी है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.