दुर्गंध से बजबजा रहा मूत्रालय

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला मुख्यालय के सरकारी यात्री बस स्टैण्ड के सार्वजनिक शौचालय और मूत्रालय की नियमित साफ सफाई न होने के कारण ये दुर्गंध से बजबजा रहे हैं।

सार्वजनिक मूत्रालयों से उठने वाली दुर्गंध न केवल यात्रियों को परेशान कर रही है वरन बस स्टैण्ड के दुकानदारों के लिये भी यह परेशानी का सबब बन रहा है। लोगों का कहना है कि अखबारों में फोटो खिंचवाने वाले नेताओं के द्वारा यदा-कदा हाथ में झाडू उठाकर बस स्टैण्ड की सफाई का स्वांग तो रचा जाता है पर बाद में बस स्टैण्ड की सुध लेने की फुर्सत किसी को नहीं रहती है।

लोगों का कहना है कि सरकारों के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत शहर और ग्रामीण अंचलों को साफ सुथरा रखने की न केवल अपीलें की जाती हैं वरन समय – समय पर अभियान भी चलाये जाते हैं किन्तु इस तरह के अभियान महज औपचारिकता और फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रह जाते हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.