वेटरन्स क्रिकेट स्पर्धा आज से आरंभ

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शनिवार 20 अप्रैल से 40 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों की वेटरन्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया जायेगा। शनिवार को प्रतियोगिता के प्रथम दिवस 03 मैच खेले जायेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं सचिव कमल अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए वेटरन्स क्रिकेट प्रतियोगता के मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास गुड्डू ने बताया कि डे नाईट आयोजित इस प्रतियोगिता में 18 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया गया है जिसमें गजानन, राजपुताना, यूडब्ल्यूसी पेंथर, सिवनी नाईट राईडर ब्लू, सिवनी नाईट राईडर रेड, सिवनी टाईगर, ग्रीन सिटी, लखनादौन, हेल्थ 11, नगर पालिका फ़ोर्स, बॉयज क्लब, दुर्गा बाड़ी शक्ति एकादश, ट्राईवल सिवनी, टाईगर 11, सिविल कोर्ट, फोर विलेज, ब्लेक नाईट एवं सिंघम का समावेश है।

प्रतियोगिता के संयोजक अरविंद मालवीय ने बताया कि शनिवार 20 अप्रैल को प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। इस दिन प्रतियोगिता के तहत 03 मैच खेले जायेंगे जिसके तहत पहला मैच दोपहर बाद 04 बजे से नगर पालिका फोर्स विरूद्ध फोर विलेज, दूसरा मैच शाम 06 बजे से सिविल कोर्ट विरूद्ध टाईगर इलेवन तथा तीसरा मैच रात्रि 08 बजे से सिंघम विरूद्ध सिवनी टाईगर के मध्य खेला जायेगा।

श्री मालवीय ने बताया कि उक्त सभी मैच 12-12 ओवरों के होंगे। मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास गुड्डू ने बताया कि प्रतियोगिता हेतु 04 पूल बनाये गये हैं। दो पूल में 5-5 और अन्य दो पूल में 4-4 टीमें शामिल होंगी। पूलों के लीग मैच होंगे जबकि क्वार्टर फाईनल से नॉक आउट राउण्ड आरंभ हो जायेगा। इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता में रोजाना ही 03 मैच खेले जायेंगे।

आयोजन समिति द्वारा बताया गया है कि उक्त प्रतियोगिता को संचालित कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। बड़े मिशन स्कूल ग्राडण्ड रोशनी से प्रकाशमय हो गया है। समिति द्वारा उक्त सभी मैचों में अधिकाधिक संख्या में खेल प्रेमियों से पहुँचकर खिलाड़ियों के हौसला अफजाई की अपील की गयी है। यहाँ यह उल्लेखनीय रूप से बताया गया है कि इस प्रतियोगिता में न केवल युवा, बुजुर्ग, बच्चे बल्कि महिलाएं भी दर्शक के रूप में व मंच पर उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाती हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.