डॉ.अर्चना को किया कुलपति ने सम्मानित

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा संगठन है जो ना तो राजनैतिक है और न ही प्रशासनिक लेकिन समाज सेवा के क्षेत्र में विगत 150 वर्ष से हर समय अपनी सक्रिय भूमिका देश के विकास में निभाता रहा है।

सिवनी जिले के समन्वयक डी.पी. ग्वालवंशी के मार्गदर्शन में कन्या महाविद्यालय में चल रही ईकाई की प्रमुख डॉ.अर्चना चंदेल को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत लंबे समय से उत्कृष्ट कार्य के लिये रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय के कुलपती द्वारा सम्मानित किया गया है। उनके इस सम्मान से निश्चित ही लोगों को प्रेरणा मिलेगी और उनके इस सम्मान के लिये सभी ने उन्हें शुभकामना दी है।