कंप्यूटर की शिक्षा मिल रही गाँव की बेटियों को

 

(आगा खान)

कान्हीवाड़ा (साई)। इस साल की तरह इस साल भी जिले के नवोदय विद्यालय कान्हीवाड़ा में 15 दिवसीय निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का कार्यक्रम आरंभ किया गया है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ए.के. सिंह ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कार्यक्रम प्रभारी डॉ.एच.सी. वर्मा ने जानकारी दी कि उत्कृष्ट विद्यालय कान्हीवाड़ा की कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो कि छात्राओं के भविष्य निर्माण व बहुमुखी प्रतिभा निखार में सहयोग करेगा।

विद्यालय की एफसीएसए अंशु संघ के द्वारा छात्राओं को कंप्यूटर बेसिक के अलावा छा़त्राओं उनकी रूचि व रोजगार में सहायक प्रायोगिक कौशल का ज्ञानवर्धन कराया जायेगा। प्रतिभागियों में कान्हीवाड़ा के अलावा आसपास के गाँव की कई छा़त्राएं सुबह आठ बजे विद्यालय पहुँच रहीं हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.