(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नगर के महावीर वार्ड स्थित विश्वकर्मा मंदिर में मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती पूजन-पाठ, हवन के साथ हर्षाेल्लास से मनाई गयी।
अखिल विश्व शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह नगर समेत जिले भर में मनाई गयी। वहीं व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्रों में भी उपकरणों आदि की पूजा भी की गयी।
विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष सीपी सोनवाने ने बताया कि इस अवसर पर विश्कवर्मा भवन निर्माण कार्यक्रम की रूपरेखा सुनिश्चित की गयी। नगर सहित जिले के विश्वकर्मा जंयती का आयोजन किया जा रहा है। विश्वकर्मा मंदिर में मंगलवार को सुबह से ही हवन पूजन के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा शुरू हुई। दोपहर में सामाजिक गोष्ठी व भवन निर्माण संबंधी चर्चा व मंदिर के शेष कार्य को पूर्ण कराने के लिये समाज के लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। इसके साथ ही नगर सीमा से लगे महाकालेश्वर बोरदई टेकरी में पूजन पाठ, भजन, हवन प्रसाद वितरण किया गया।
विश्वकर्मा जयंती पर पूजन कर किया पौधरोपण : अनुविभागीय अधिकारी लाइट मशीनरी एवं विद्युत एवं यांत्रिकी उपसंभाग भीमगढ़ कॉलोनी कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पौधरोपण किया गया। इस मौके पर यहाँ गुलमोहर, अशोक, आंवला व अन्य छायदार, फलदार पौधे अधिकारी, कर्मचारियों ने लगाये।
वहीं बांध स्थल में विश्वकर्माजी की पूजन पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में सितेश कुमार मिश्रा उपयंत्री, सूरज भदौरिया, हरिशंकर सेन, कुंवर परते, मन्नूलाल उइके, मो. खान, रमेश माडवे, संतलाल, खिम्मन सिंह शैन्डे शामिल रहे।